notfound

Life Insurance And Types

Life Insurance एक व्यक्ति और एक इंश्योरेंस कंपनी के बीच किया गया कॉन्ट्रैक्ट होता हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से  इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक को प्रिमियम के एवज में आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी टर्म एंड कंडीशन के अधार पर कराया करती हैं। आमतौर पर टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक पॉलिसीधारक की मृत्यु  होने पर या व्यक्ति के घायल होने पर उस पॉलिसीहोल्डर व्यक्ति को या उसके परिवार के किसी सदस्य को (जिनका नाम नोमनी में होता हैं) राशि प्रदान करती हैं। लाइफ इंश्योरेंस तीन रिस्क कवर करता है डेथ, डिजीज और डिसएबिलिटी। लाइफ इंश्योरेंस फ्यूचर को सुरक्षित रखने के लिए तथा परिवार के सुरक्षा के लिए लाइफ कवर प्रदान करती हैं। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी व्यक्ति की अलग-अलग प्रकार की जरूरतों और मांगो के अनुसार बाजार में उपलब्ध होती हैं।

Benefits of Life insurance

लाइफ इंश्योरेंस आपके परिवार के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट के माध्यम से मदद करती हैं। किसी दुर्घटनावश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती हैं तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एंड टर्म के अनुसार पॉलिसिधारक के परिवार को लाभ के रूप में राशी प्रदान करती हैं। लाइफ इंश्योरेंस के बहुत सारे लाभ हैं जो निम्न हैं।

  • फैमिली सिक्योरिटी – फैमिली हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं। और सभी को अपने परिवार की चिंता होती हैं की अगर हम ना रहे तो हमारे परिवार का क्या होगा। अपने परिवार के अच्छे फ्यूचर के लिए लाइफ इंश्योरेंस करवाना बहुत ही उत्तम होता हैं। ताकि उन्हे फ्यूचर में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
  • एफोर्डेबिलिट- सभी इंश्योरेंस में यह सबसे सस्ता और अफोर्डेबल इंश्योरेंस प्लान है। एक बार इस पॉलिसी को लेने के बाद प्रीमियम हमेशा के लिए सामान रहता हैं।
  • फ्री कैंसिलेशन पीरियड – अगर किसी व्यक्ति को किसी कारणवश यह पॉलिसी पसंद नही आती हैं तो वह 15 से 30 दिनों के अंदर में उसे कैंसल भी कर सकता हैं।

Importance of Life insurance

लाइफ इंश्योरेंस हम सभी के लिए जरुरी हिस्सा बन गया है क्योंकि इंश्योरेंस करा कर अपने आप को सभी परेशानियों से मुक्त समझते हैं। लाइफ इंश्योरेंस के बहुत सारे इंपॉर्टेंस हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • लोन लेने में सुविधा- इंश्योरेंस करवाने के बाद इंसुरेड व्यक्ति बैंक से आसनी से लोन ले सकता हैं। यदि वह व्यक्ति अपना इंश्योरेंस या अपने प्रोपर्टी का इंश्योरेंस करवाया है तो लोन फॉर्म को भरने के बाद उसमे इंश्योरेंस का डॉक्यूमेंट और नंबर को डाल कर लोन ले सकता है।
  • सुरक्षा- इंसुरेड व्यक्ति को किसी भी तरह के रिस्क से कवर करता हैं। अगर किसी इंसुरेड व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता हैं और उसे गंभीर नुकसान होता हैं तो ऐसी परिस्थिति में इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है। तथा उसकी फाइनेंशियल हेल्प करती हैं।
  • चिंताओं से मुक्ति – कोई भी व्यक्ति इंश्योरेंस करा के अपने प्रेजेंट और फ्यूचर के चिंताओं से मुक्त हो जाता हैं। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आपके प्रेजेंट और फ्यूचर में होने वाली किसी भी तरह केनुकसान की भरपाई करेगी।

Types of Life insurance

लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार तो बहुत सारे होते हैं लेकिन मुख्यतः इसके 6 प्रकार ही होते हैं।

Whole Life insurance

होल लाइफ इंश्योरेंस एक प्रकार का स्थाई लाइफ इंश्योरेंस हैं। इसमें बीमाधारक को 80 वर्ष पुरा होने तक कवरेज मिलता हैं । इसे 19 वर्ष से 55 वर्ष के लोग इसे ले सकते हैं। इसे लेते समय आपको प्रीमियम कब तक देना है यह डिसाइड करना होता हैं। अगर पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं तो उसके नोमनी को मृत्यु लाभ की राशि मिलती हैं।

Endowment Life insurance

सभी कंपनीज सभी लोगो के अलग-अलग जरूरतों को समझती हैं। उसके बाद उनके जरुरतों के मुताबिक पॉलिसी पेश करती है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अपने पॉलिसीधारक को कई लाभों के साथ प्लान देती हैं जो उनके लिए मददगार हो। यह एक पारंपरिक जीवन बीमा योजना है जिसमे निश्चित अवधि पूरा होने के बाद अगर मृत्यु होती हैं तो उसे लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मृत्यु लाभ के रूप में राशी प्रदान करती हैं। यह पॉलिसी सेविंग करने में मदद करता है।

Term Life insurance

सभी इंश्योरेंस पॉलिसी से इसका प्रीमियम कम रहता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने का उम्र 25 से 40 वर्ष हैं। इसे बहुत सारे उद्देश्य को पूरा करने के लिए लिया जाता है। जैसे- आय का अभाव, शिक्षा की लागत, शादी का खर्च इत्यादि।

Child insurance policy

चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बच्चों के फ्यूचर को उसके माता-पिता के अनुपस्थिति में भी सुरक्षित करता हैं। इस पॉलिसी में बचत और बीमा योजना शामिल हैं जिसमे माता-पिता के माध्यम से बच्चो के फ्यूचर को सुरक्षित किया जाता हैं। इस पॉलिसी के माध्यम से बच्चो की फ्यूचर की जरूरतों को पूरा किया जाता हैं जैसे-शिक्षा, शादी इत्यादि।

Annuity policy

हम सभी अपने जीवन में एक दिन बूढ़े हो जाते हैं और सभी अपने बुढ़ापे में खुद को आर्थिक रूप से मज़बूत करना चाहते है। इस इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक और बीमा कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट होता हैं जिसमे पॉलिसी धारक को मासिक, या वार्षिक भुगतान करना होता हैं और इसमें रिटायरमेंट प्रोटोफोलियो तैयार होता हैं। पॉलिसीधारक जीवित रहता है तब तक उसे निश्चित राशी मिलती हैं उसके मृत्यु के बाद उसके नोमनी को राशी मिलती हैं।

Retirement life insurance policy

रिटायरमेंट सभी के जीवन का अच्छा हिस्सा होता हैं। सभी अपने सपनो को पूरा करने के लिए और जिम्मवारियों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि फ्यूचर के लिए बचत कर सकें। ऐसा करने से फ्यूचर की चिन्ता नहीं होती हैं। किसी व्यक्ति की रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह पॉलिसी कारीगर होता हैं। उन्हे किसी पर निर्भर नही रहना पड़ता हैं।

Premium of Life insurance

लाइफ इंश्योरेंस प्रिमियम पॉलिसीधारक द्वारा अपने बीमा की कवरेज को बनाए रखने के लिए समय-समय पर दी जाने वाली राशि को अंकित करता हैं। प्रीमियम की राशि को फिक्स करने के लिए, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा चुने जा रहे कवरेज के प्रकार, पॉलिसीधारक की लाइफ स्टाइल पर निर्भर होता है। इसमें जितना अधिक जोखिम होता हैं उतना अधिक प्रीमियम होता हैं।

FAQs

जीवन बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

जीवन बीमा मुख्यत छः प्रकार का होता हैं।
1.होल लाइफ इंश्योरेंस
2.एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस
3.टर्म लाइफ इंश्योरेंस
4.चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी
5.एनुइटी लाइफ इंश्योरें
6.रिटायरमेंट लाइफ इंश्योरेंस

टर्म लाइफ इंश्योरेंस कितने साल तक ले सकते हैं?

टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने का उम्र 25 से 40 वर्ष हैं।

सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस कौन सा है?

सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस होल लाइफ इंश्योरेंस हैं।

क्या 1 साल का जीवन बीमा मिल सकता है?

हां, आप कई इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा 1 वर्ष का जीवन बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्रकार की जीवन बीमा को हम अल्पकालिक जीवन बीमा के नाम से जानते है जिसकी अवधि काफी कम होती है।

सबसे सस्ता जीवन बीमा कौन सा है?

सबसे सस्ता जीवन बीमा टर्म लाइफ इंश्योरेन्स पॉलिसी हैं।

आपने HDFC Life policy का विवरण कैसे पता करे?

आप आपने HDFC Life policy का विवरण HDFC के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है, या आप 1860 267 9999 पे कॉल भी कर सकते है

categories:

About the Author

Utpal Raj

Utpal Raj is a finance content writer with over a year of experience. I have written many finance news and evergreen content to provide financial literacy to the readers.

Comments

  • Types of Insurance | arthniti Posted 7 hours ago

    […] लाइफ इंश्योरेंस बीमित व्यक्ति और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होता हैं जिसमे बीमित व्यक्ति को आर्थिक सहायता मिलती हैं। […]

    Reply
  • What is Health Insurance? | arthniti Posted 1 hour ago

    […] And Types के बारे में जानना चाहते है। तो यहाँ […]

    Reply

Leave A Comment