notfound

What is a current account? Features and Benefits

Current Account किसी व्यवसायी लोगों या कम्पनियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसमे अनलिमिटेड और डेली transaction की सुविधा मिलती है। इसमे कस्टमर को जमा राशि पर ज़ीरो ब्याज दर मिलता हैं। ज़ीरो ब्याज दर मिलने के कारण यह टैक्स के दायरे मे नही आता है और इसमे कोई maximum लिमिट भी नही होता हैं।

आप जितनी बार चाहें पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा इसमे कस्टमर के एकाउंट में जितने रुपये होते हैं उससे अधिक भी निकला जा सकता हैं क्योंकि इसमे ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं। साथ ही Current Account का प्रयोग करने पर सर्विस चार्ज भी काटा जाता हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस अर्टिकल को अंत पढ़े क्योंकि हम आपको यह बतायेंगे की Current Account से क्या लाभ हैं और इससे किस तरह की हानि हैं।

current account

Features of current account

किसी छोटे या बड़े business के लिए एक current account की जरूरत होती हैं । Current account में व्यवसायों के अलग-अलग तरह के आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऑफर प्रदान किया जाता है।

  • इस खाते में दैनिक transaction करने की कोई limitation नही होती हैं।
  • इसका उपयोग व्यापारियो द्वारा व्यापारिक लेनदेन करने के लिए किया जाता हैं।
  • इसमे जमा राशि पर किसी तरह का ब्याज दर नही मिलता है तथा इसमे न्यूनतम बैलेंस रखना भी जरूरी होता है. न्यूनतम बैलेंस नही रहने पर सर्विसेज चार्ज कटता है।
  • इसको ओपन करने से पहले KYC करना आवश्यक होता है।
  • Co-operative और Commercial Banks के साथ करंट अकाउंट खोला जा सकता हैं।

Benefits of current account

Current Account के प्रमुख लाभ हैं जो निम्न हैं-

  • करंट अकाउंट व्यापारियों की लेनदेन को सुविधाजनक बनता है।
  • व्यापारी बिना किसी सीमा के पैसे निकाल और जमा कर सकते है।
  • चालू खाता व्यापारियों को चेक, ड्राफ्ट या पे-आर्डर इत्यादि जारी करके सीधे लेनदारो को भुगतान करने में मदद करता है।
  • करंट अकाउंट अपने कस्टमर को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा देता है।
  • इसमें इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सेवा भी मिलती है। किसी भी जगह पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है।
  • इसमे साप्ताहिक, मासिक या वार्षिक बैंक स्टेटमेंट ईमेल द्वारा प्राप्त किया जाता है।
  • समस्या के समाधान करने के लिए इसमे कस्टमर केयर की भी सुविधा मिलती है।

Disadvantage of current account

करंट अकाउंट के बहुत सारे लाभ होने के बावज़ूद भी इसमे कुछ हानियाँ है जो निम्न हैं-

  • जमा किये हुए पैसे पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है।
  • इसमे एक न्यूनतम राशि रखना जरूरी होता है।
  • न्यूनतम राशि नहीं होने पर चार्ज देना होता है।
  • खाते को चालू रखने के लिए वार्षिक शुल्क भी देना होता है।
  • फिक्स से अधिक चेक इस्तेमाल करने पर चार्ज देना होता है।
  • चेक का मिस यूज होने का खतरा रहता है।
  • करंट अकाउंट द्वारा अपने कस्टमर से लोन लिए गए पैसों पर ब्याज वसूली किया जाता हैं।

अगर आप What is a current account? Features and Benefits पढ़ने के बाद Types of Bank Account के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

FAQS.

1. Current Account क्या है?

यह एक प्रकार का बैंक खाता है जो दैनिक वित्तीय लेनदेन, जैसे जमा, निकासी और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर की अनुमति देता है।

2. Current Account की विशेषताएं क्या हैं?

Current अकाउंट ओवरड्राफ्ट की सुविधाएं उपलब्ध करता हैं।

3. क्या Current Account पर ब्याज मिलता है?

आमतौर पर, चालू खातों (Current account) में ब्याज नहीं मिलता है।

4. क्या Current Account का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?

हां, कई बैंक विशेष रूप से छोटे और बड़े व्यवसायों के लिए डिज़ाइन किए गए व्यावसायिक चालू खातों की पेशकश करते हैं।

5. क्या Current Account को ओवरड्राफ्ट करना संभव है?

हां, चालू खाते ओवरड्राफ्ट सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं, जो स्वीकृत क्रेडिट सीमाओं के अधीन आपके खाते में मौजूद राशि से अधिक धन निकालने की अनुमति देते हैं।

6. SBI Current Account की minimum balance क्या है?

SBI Current Account की minimum balance Rs 5,000 है।

categories:

About the Author

Utpal Raj

Utpal Raj is a finance content writer with over a year of experience. I have written many finance news and evergreen content to provide financial literacy to the readers.

Leave A Comment