notfound

क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?

क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें?

क्रेडिट स्कोर को हम सिबिल स्कोर के नाम से भी जानते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर फाइनेंसियल फील्ड में एक प्रकार का कैरेक्टर सर्टिफिकेट होता है। बैंक को हर व्यक्ति के कैरेक्टर के बारे में नहीं पता होता है इसलिए क्रेडिट स्कोर बनाया गया है। क्रेडिट स्कोर तीन अंक का नंबर होता है जो यह बताता है कि आप कितने सक्षम हैं बैंक के लोन को चुकाने के लिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 तक है तो वह काफी अच्छा है लेकिन अगर यह 750 से कम है तो आपको लोन लेने में या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कतें आ सकती हैं।आप अपना क्रेडिट स्कोर https://www.cibil.com/ पर चेक कर सकते हैI

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप लोन लेने हेतु अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि आज हम सिबिल स्कोर सुधारने के कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे।

1. समय पर भुगतान करें

क्रेडिट स्कोर खराब होने का सबसे बड़ा कारण है समय पर भुगतान नहीं करना I इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप समय पर अपने बिल का भुगतान कर दें। समय पर भुगतान करने के लिए आप ऑटोमेटिक पेमेंट मेथड जैसे की ECS, PDCs इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. क्रेडिट कार्ड के अधिक इस्तेमाल से बचें

अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के लिए आपको अपने क्रेडिट लिमिट या Monthly Salary का 30% ही खर्च करना चाहिए। जैसे अगर आपका क्रेडिट लिमिट 1,00,000 है तो आपको हर महीने 30,000 से ज्यादा खर्च नहीं करना है। आप हमेशा जरूरत पड़ने पर ही क्रेडिट कार्ड से किसी बिल का भुगतान करें।

3. क्रेडिट कार्ड को अच्छे से मैनेज करें

आप कम से कम क्रेडिट कार्ड उपयोग करने का कोशिश करें। अपने हर महीने के क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर एवं पूरा भुगतान करें। अगर कभी आपका Financial condition ठीक नहीं है फिर भी आपको कोशिश करना है कि आप कम से कम अपने क्रेडिट कार्ड बिल का Minimium Due Pay करें।

4. अल्टरनेटिव लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें

अल्टरनेटिव लोन लेना सिबिल स्कोर बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी ले सकते हैं जैसे आप FD, LIC Policy, Gold Loan के रूप में लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपके सिबिल स्कोर की जांच नहीं होती है लेकिन आप इन लोन के द्वारा अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं। आपको अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए लोन लेने के बाद समय पर लोन के अमाउंट का भुगतान करना पड़ेगा।

5. क्रेडिट स्कोर की जांच करें

जब भी आप किसी प्रकार का लोन ले या क्रेडिट कार्ड ले तो हमेशा अपना सिबिल स्कोर की जांच करें। आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट भी बार-बार चेक करें क्योंकि कई बार तकनीकी खामियों के कारण आप जिस लोन अकाउंट का लोन पे कर चुके हैं उसमे गड़बड़ी आ जाती है जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए बातों का भी ध्यान रखें।

  • आपको कभी भी बहुत सारा लोन कम समय में नहीं लेना चाहिए।
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपकी EMI आपकी सैलरी के 40% से कम होना चाहिए।
  • अगर आप जॉइंट लोन लेते हैं या किसी लोन में Guarantor हैं तो इससे भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
  • आप हमेशा लोन लेते समय पैसे चुकाने के लिए लंबी अवधि चुने इससे आपका EMI कम रहेगा और आप आसानी से भुगतान कर पाएंगे।
  • अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी प्वाइंट्स को फॉलो करते हैं तो कुछ महीनों में आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा।

FaQs अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये?

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिविल स्कोर 750 से 900 होना चाहिए।
 

क्रेडिट स्कोर क्या है?

क्रेडिट स्कोर तीन अंक का नंबर होता है जो यह बताता है कि आप कितने सक्षम हैं बैंक के लोन को चुकाने के लिए। यह 300 से 900  के बीच होता है।

categories:

About the Author

Comments

  • क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग कैसे करें | अर्थनीति Posted 12 hours ago

    […] सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये? […]

    Reply

Leave A Comment