notfound

शेयर बाजार के फायदे और नुकसान

स्टॉक मार्केट मे निवेश करने से पहले शेयर बाजार के फायदे और नुकसान के बारे में जानना काफी जरूरी होता हैं।एक तरफ जहाँ शेयर बाजार में निवेश करके कम समय में ज्यादा रिटर्न मिल सकता हैं। वही दूसरी तरफ कम समझ के साथ निवेश करने पे यह निवेश आपके नुकसान का कारण भी बन सकता है। कुछ लोग शेयर बाजार की तुलना गैम्बलिंग (जुआ) से भी करते हैं, लेकिन यह तुलना सही नहीं है, क्योंकि अगर आप समझदारी से Advantage and Disadvantage of Share Market बारे मे जानकारी हासिल करके मार्केट मे उतरे तो नुकसान/जोखिम से बच सकते हैं।

शेयर बाजार के फायदे

शेयर मार्केट मे निवेश करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लाभ कमाना होता है और देखा जाये तो सही भी है क्योंकि शेयर बाजार बैंक बचत खाता, फिक्स डिपॉजिट जैसे अन्य निवेश की तुलना में सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

इसलिए बात सबसे पहले शेयर बाजार में निवेश के फायदे के बारे मे कर लेते हैं।

1- कम समय मे ज्यादा रिटर्न

आप बचपन से यही सुनते आये होंगे या यह हमारे समाज की आम धारणा भी है की ज्यादा रिटर्न पाने के लिए अधिक समय के निवेश की आवश्यकता होती है। इसका उदाहरण बैंक द्वारा चलाई जाने वाली फिक्स डिपॉजिट के रूप में मौजूद है।

लेकिन शेयर बाजार मे निवेश करके कम समय मे ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। जहाँ आपको निवेश के बाकी ऑपसंन् में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सालों इंतजार करना पड़ता है वही आप शेयर मार्केट में कुछ दिनों, महीनों या इन्टराडे ट्रेडिग के माध्यम से एक दिन में पा सकते हैं।

2- कंपनी में हिस्सेदारी

शेयर मार्केट में निवेश करना न केवल लाभ कमाने का जरिया है बल्कि इसमें आप शेयर के रूप में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी भी पा सकते हैं। इसका मतलब कंपनी का लाभ आपके लाभ से जुड़ जाता है। जब भी कंपनी को फायदा होगा उस फायदे में आप भी हिस्सेदार होंगे। यहाँ आपको मिलने वाला लाभ असीमित होता है जो शेयर बाजार में निवेश को बाकियों से अलग बनाता है।

3- लाभांश और बोनस

जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तब आप उस कंपनी के उतने शेयर/ हिस्से के मालिक बन जाते हैं। जब कंपनी अपना तिमाही, छमाही या वार्षिक रिजल्ट घोषित करती है तब वह अपने लाभ का कुछ हिस्सा शेयरधारकों में भी बांटती है। तब आप भी उस लाभ से लाभांवित होते हैं। कभी-कभी कंपनियां बोनस शेयर की भी घोषणा करती है, तब आप बिना शेयर खरीदे पहले से अधिक शेयर के मालिक बन जाते हैं। और भविष्य में जब शेयर का मूल्य बढता है तब आप और अधिक लाभ कमाते हैं।

4- कंपनी के निर्णय मे आपकी भागीदारीता

आपके द्वारा खरीदे गये शेयर की संख्या कम ही क्यों ना हो ये आपको कंपनी मे छोटा ही सही पर भागीदार बनाती है। आप वोटिंग के जरिए कंपनी के निर्णयों पर अपनी राय भी रख सकते हैं।

5- टैक्स लाभ

स्टॉक मार्केट में निवेश की बात करें तो यह आपको अतिरिक्त टैक्स से बचाता है। अगर आप किसी व्यवसाय या अन्य चीज़ों मे निवेश करते हैं तो आपके लाभ के अनुसार आपका टैक्स प्रतिशत भी बढ़ता है, जबकि शेयर बाजार मे आप 12 महीनों से ज्यादा का भी अगर निवेश करते है तब भी आपको सिर्फ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में मात्र 10 प्रतिशत ही टैक्स देना पड़ता है।

शेयर मार्केट के नुकसान

शेयर मार्केट में निवेश से जहाँ कम समय में लोग ज्यादा रिटर्न, कंपनी में हिस्सेदारी, टैक्स लाभ, कंपनी के निर्णयों में भागीदारीता पातें हैं वहीं इसका नुकसान भी है।

1- स्थिरता का अभाव

शेयर बाजार में आने वाली प्रतिक्षण अस्थिरता निवेशकों के लिए कभी-कभी बड़ा नुकसानदेह साबित होती है। मार्केट में बदलाव के कारण शेयरो के मूल्य में तेजी से बदलाव होता है। इस कारण ट्रेडर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।

2- भावनापूर्ण निर्णय

नये ट्रेडर जब भी शेयर खरीदते है तो उन्हें उम्मीद होती है की शेयर के प्राइस में उछाल आयेगा लेकिन वोलैटीलिटि के कारण  शेयर प्राइस तेज़ी से ऊपर नीचे होते हैं। जब शेयर प्राइस नीचे जाता है तो ट्रेडर शेयर प्राइस के और नीचे जाने के डर से कम प्राइस में ही शेयर बेंच देते है। यह निर्णय नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अपनी भवनाओं और डर से परे होकर इन्वेस्ट या ट्रेड करना चाहिए। 

3- अगर कंपनी दिवालिया हो जाये

आप जिस कंपनी में निवेश किये हैं अगर वह कंपनी दिवालिया हो जाये तो आपकेनिवेश के सारे पैसे डूब सकते हैं। इसलिए बिना उस कंपनी की जानकारी लिए सिर्फ मूल्य के आधार पर निवेश करने से बचना चाहिए।

4- कोई फिक्स समय और रिटर्न नहीं

शेयर मार्केट आपको आपके निवेश होने वाले लाभ की कोई सूचित समय और सूचित रिटर्न कि गारंटी नहीं देता जैसे बैंक अपनी फिक्स डिपॉजिट वाली स्कीम में देते हैं।

अगर आप Advantage and Disadvantage of Share Market पढ़ने के बाद Stock Market के बारे में जानना चाहते है। तो यहाँ क्लिक करे।

categories:

About the Author

Leave A Comment